वीआईएसएम के 23 छात्र एनसीसी 15 एमपी बटालियन में पंजीबद्ध हुए

वीआईएसएम के 23 छात्र एनसीसी 15 एमपी बटालियन में पंजीबद्ध हुए

ग्वालियर। वीआईएसएम ग्रुप ऑफ स्टडीज ग्वालियर के विभिन्न संकाय के प्रथम वर्ष के कुल 23 छात्रों का एनसीसी के 15 एमपी बटालियन में नियमानुसार शारीरिक परीक्षण दौड़ व अन्य चिकित्सा मानकों के आधार पर पंजीयन किया गया। इस अवसर पर 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें 23 छात्र चयनित हुए। चयनित छात्रों का एनसीसी के प्रथम वर्ष में पंजीयन किया गया है। इस परीक्षण के दौरान एनसीसी 15 एमपी बटालियन के कर्नल अरिंदम मजुमदार, संजीव कुमार (सीएचएम) और अली शेर खान (सूबेदार) विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर एनसीसी पदाधिकारियों का स्वागत वीआईएसएम की समूह निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह एवं क्रीड़ा अधिकारी मुलायम सिंह जादौन द्वारा किया गया। परीक्षण व चयन प्रक्रिया के पश्चात वीआईएसएम समूह की चेयरपर्सन सरोज राठौर एवं चेयरमैन डॉक्टर सुनील राठौर ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी।