60 लाख स्कूली बच्चों को मिलेगा मिड डे मील में दूध, शिक्षा विभाग ने की तैयारी
4 नवंबर 22। शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों को मिड डे मिल के साथ दूध वितरण योजना की सभी तैयारियां कर ली गई है। कक्षा 1 से 5वीं और कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों के लिए दूध की क्वालिटी और क्वांटिटी का निर्धारण भी कर लिया है।
कोरोना के प्रकोप से पहले सरकार की ओर से इस योजना को बंद कर दिया गया था। इसकी जगह सीजनेबल फल, गुड़, चना की शुरुआत की गई थी। लेकिन एक बार फिर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बच्चों को स्वास्थ्य तो ध्यान में रखते हुए दूध वितरण योजना को शुरू करने का फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2022-23 की बजट घोषणा में मिड डे मिल योजना के तहत कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में दो दिन डिब्बे का गर्म दूध उपलब्ध करवाने के लिए 476.44 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय प्रावधान किया, जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी है। दूध वितरण योजना के तहत कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 15 ग्राम दूध के पाउडर को 150 मिलीलीटर गर्म पानी में मिला कर दिया जाएगा। साथ ही कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों को 20 ग्राम दूध के पाउडर को 200 मिलीलीटर गर्म पानी में मिला कर दिया जाएगा।