BSF के संस्थापक डायरेक्टर जनरल के. एफ. रुस्तमजी की जयंती पर कारगिल,पुलमावा और गलवान घटी में हुए शहीदों की वीरांगनाओं को किया जायेगा याद.

ग्वालियर में अखिल भारतीय पूर्व अर्ध सैनिकों के सशक्तिकरण के लिए कनफेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स मार्टीयर्स तथा रूस्तमजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सीमा सुरक्षा बल के सहयोग से एक राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करने जा रहा है। इसमें कारगिल, पुलवामा तथा गलवान घाटी में शहीदों की वीरांगनाओं को समानित किया जावेगा।

TLS ग्वालियर:- सीमा सुरक्षा बल एवम रुस्तमजी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के संस्थापक, सी सु बल के प्रथम महानिदेशक पद्मविभूषण स्व. के. एफ. रुस्तमजी की जयंती के अवसर 22 मई  को सुबह सी ब्लॉक मेन पार्क, सीमा सुरक्षा बल हाउसिंग कोलोनी, एयर पोर्ट रोड महाराज पुरा, ग्वालियर में अखिल भारतीय पूर्व अर्ध सैनिकों  के सशक्तिकरण के लिए  कनफेडरेशन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स मार्टीयर्स तथा  रूस्तमजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सीमा सुरक्षा बल के सहयोग से एक राष्ट्रीय  सेमिनार आयोजित करने जा रहा है। इसमें कारगिल, पुलवामा तथा गलवान घाटी में शहीदों की वीरांगनाओं को समानित किया जावेगा। इस अवसर पर डॉ सुधा यादव, भूतपूर्व सांसद , सदस्य संसदीय समिति भारतीय जनता पार्टी एवं वीरांगना प्रथम कारगिल शहीद सुखबीर सिंह उप कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल मुख्य अतिथि होंगी। विवेक नारायण शेजवलकर सांसद ग्वालियर एवं डॉ शोभा सिकरवार महापौर ग्वालियर विशिष्ट अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से प्रतिनिधि भाग लेंगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजित प्रेस वार्ता में आर.जे.आइ.टी के रजिस्ट्रार डांक्टर उमा शंकर शर्मा
ने यह जानकारी दी.