जीजा बनकर वॉलेट से पैसे उड़ाए
युवक ने की शिकायत, द लीड स्टोरी की पहल पर पुलिस ने की कार्रबाई
ग्वालियर। ऑनलाइन फ्रॉड के नए-नए तरीके फ्रॉड करने वाले निकाल रहे हैं। नया तरीका यह है कि किसी अपने की आवाज में पहले कॉल आता है फिर फ्रॉड करने वाला पैसे भेजने की बात करता है। जैसे ही आपके मोबाइल पर मैसेज आता है और आप उसे सेव करते हैं, आपके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मुरार के काशीपुरा में रहने वाले अमन शर्मा पुत्र संतोष कुमार शर्मा के साथ हुआ। कल यानी गुरुवार शाम 3 बजे के करीब अमन अपने मित्रों के साथ मैच खेल रहा था, तभी उसके मोबाइल पर एक कॉल 9938798246 से आया। कॉल करने वाले ने उससे बोला मैं तुम्हारा जीजा बोल रहा हूं । मेरा अकाउंट बंद है, इसलिए मैं अपने दोस्त से तुम्हें पैसे भेज रहा हूं, जब अकाउंट चालू हो जाएगा, तुम मेरे अकाउंट में डाल देना। अमन ने जैसे ही कहा ठीक है। उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें पैसा रिसीव करने का लिखा हुआ था। जैसे ही अमर ने मैसेज को सेव किया, उसके अकाउंट से 2000 रुपए उड़ गए। उसके बाद जब अमन ने फोन करने वाले से कॉल किया और कहा कि मेरे अकाउंट से पैसे कट गए हैं आप तो भेजने की बात कर रहे थे, तब सामने वाले ने कहा कि मेरे अकाउंट में लिमिट कम है, इसलिए 1500 रुपए और डाल दो, तब मैं तुम्हें पूरे पैसे भेजता हूं । अमन ने दूसरे मैसेज पर फिर से सेव किया और उसके अकाउंट से एक बार और 5000 रुपए कट गए। बाद में अमन ने इसकी शिकायत जब मुरार थाने में की तो मुरार थाने से उसे साइबर सेल में शिकायत करने के लिए कहा गया। अमन जब साइबर सेल पहुंचा तो वहां उसे बोला गया कि अब समय खत्म हो गया है, इसलिए बैंक बंद होने के कारण आपका पैसा नहीं रोका जा सकता है। निराश होकर अमन ने जब इस बारे में द लीड स्टोरी से बात की तो द लीड स्टोरी के संवाददाता ने पहल करते हुए अमन के पैसे वापस दिलाने के लिए क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता से बात की, तब दामोदर गुप्ता ने सुबह फ़रियादी को भेजने के लिए कहा। इस बीच सुबह अमन के पास एक बार फिर से फ्रॉड करने वाले का फोन आया और उसने कहा कि तुम्हारा अकाउंट जीरो बैलेंस वाला है, इसलिए पैसे नहीं भेज पा रहा हूं। तुम मुझे अपना आधार और पैन कार्ड भेज दो। अमन ने यह बात भी बताई। मामले की गंभीरता को समझते हुए द लीड स्टोरी के संवाददाता के आग्रह पर थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच दामोदर गुप्ता ने भी तत्परता से कार्रवाई करते हुए अकाउंट डिटेल लेकर अकाउंट फ्रीज करने की बात कही है। अब पूलिस मामले की जांच कर रही है। द लीड स्टोरी अपने सभी पाठकों से यह कहना चाहता है कि आप भी सचेत रहें और फ्रॉड करने वालों के इस नए तरीके से वाकिफ हो जाएं कि यदि आपके पास किसी अपने का फोन आता है तो पहले फोन काटकर उसे फिर से फोन कर तस्दीक कर लें।