“GMRC के पूर्व अधिष्ठाता डॉ समीर गुप्ता के खिलाफ EOW ने भ्रष्टाचार का प्रकरण दर्ज किया”
बताया जाता है कि 2020-21 में मेडिकल कॉलेज में नर्सों की भर्ती निकली थी। नियमानुसार यहां अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उम्मीदवारों को भी समाहित किया जाना था, लेकिन नर्सों के सभी पदों पर अनारक्षित वर्ग से भर्ती कर ली
TLS:- मध्यप्रदेश के गजराराजा मेडिकल कॉलेज,ग्वालियर के पूर्व अधिष्ठाता डॉ समीर गुप्ता के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने भ्रष्टाचार का प्रकरण दर्ज किया है। नर्सों की भर्ती से जुड़ा यह मामला 2020 और 21 के बीच का है।
दरअसल इस मामले में जीवाजी विश्वविद्यालय की कार्य परिषद के पूर्व सदस्य केपी सिंह ने ईओडब्ल्यू में शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें कहा गया था कि नर्सों की भर्ती में नियमों की अनदेखी की गई है। वहीं आवेदन की जांच के बाद जीआरएमसी gmrc medical college के पूर्व डीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बताया जाता है कि 2020-21 में मेडिकल कॉलेज में नर्सों की भर्ती निकली थी। नियमानुसार यहां अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उम्मीदवारों को भी समाहित किया जाना था, लेकिन नर्सों के सभी पदों पर अनारक्षित वर्ग से भर्ती कर ली गई ।इसकी शिकायत जीवाजी युनिवर्सिटी की कार्य परिषद के पूर्व सदस्य केपी सिंह ने ईओडब्ल्यू के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल में की गई थी। जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने पूर्व अधिष्ठाता के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम विवेचना के लिए उसे ग्वालियर कार्यालय रेफर कर दिया है । ग्वालियर कार्यालय के मुताबिक इस मामले में सभी तथ्य जुटाए जा रहे हैं।दस्तावेजों की जांच पड़ताल सुनिश्चित की जाएगी। वहीं मामले में शिकायतकर्ता और डॉक्टर समीर गुप्ता के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।