फेमस डायरेक्टर निशिकांत कामत का निधन, मदारी और दृश्यम जैसी फिल्मों का किया था निर्देशन
'रॉकी हैंडसम', 'मदारी' और 'दृश्यम' जैसी फिल्मों के निर्देशक निशिकांत कामत (50 वर्ष) का निधन हो गया है। उन्होंने सोमवार की शाम हैदराबाद के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। निशिकांत लीवर सिरोसिस से पीड़ित थे। उन्होंने पीलिया और पेट दर्द की शिकायत थी। उन्हें 31 जुलाई को हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद उनमें क्रॉनिक लिवर डिजीज और इंफेक्शन के बारे में पता चला था। वे आईसीयू में डॉक्टर्स की निगरानी में थे। सोमवार को आधिकारिक बयान जारी कर अस्पताल ने उनके निधन की खबर दी। कामत ने 2005 में मराठी फिल्म 'डोंबिवली फास्ट' से निर्देशन में डेब्यू किया था। यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी हिट मराठी फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म मराठी का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
'दृश्यम' से मिली सबसे ज्यादा शोहरत
बॉलीवुड में कामत को सबसे ज्यादा शोहरत साल 2015 में आई अजय देवगन, तब्बू और श्रेया सरन स्टारर फिल्म 'दृश्यम' ने दिलाई। बेहतरीन निर्देशक होने के साथ ही वे शानदार अभिनेता भी हैं और उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग में भी हाथ आजमाए हैं।
सोशल मीडिया पर पहले ही उड़ गई मौत की अफवाह
निशिकांत की मौत से चार घंटे पहले सोशल मीडिया पर उनके निधन की अफवाह उड़ गई। असल में फिल्ममेकर मिलाप झावेरी ने उनकी मौत की खबर एक ट्वीट के जरिए दी। इसके बाद मीडिया में खबर वायरल हो गई, लेकिन 12 मिनट बाद उन्होंने अपने ट्वीट पर सफाई दी और लिखा, "अभी-अभी निशिकांत के साथ मौजूद एक शख्स से बात हुई। उन्होंने बताया कि अभी उनका निधन नहीं हुआ है। हालांकि, उनकी हालत गंभीर है और वे जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।"