यूपी के लखीमपुर में 8 लोगों को गाड़ी से रौंदने के मामले में जेल में बंद आरोपी आशीष मिश्रा को एचसी से मिली जमानत

कोर्ट ने 18 जनवरी 2022 को आशीष की जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद अपना आदेश सुरक्षित रखा था, आरोपी आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा है

यूपी के लखीमपुर में 8 लोगों को गाड़ी से रौंदने के मामले में जेल में बंद आरोपी आशीष मिश्रा को एचसी से मिली जमानत

लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर में 3 अक्टूबर को तिकुनिया में 8 लोगों को गाड़ी से रौंदकर मारने के मामले में जेल में बंद मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को गुरुवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से जमानत मिल गई है। यह आदेश जस्टिस राजीव सिंह की एकल पीठ ने दिया। कोर्ट ने 18 जनवरी 2022 को आशीष की जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद अपना आदेश सुरक्षित रखा था।

एसआईटी ने इस घटना में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाते हुए 14 लोगों को आरोपी बनाया था। चार्जशीट के अनुसार सोची-समझी साजिश के तहत धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों को जीप और एसयूवी से कुचला गया था। ज्ञात हो कि यूपी के लखीमपुर में तिकुनिया में 3 अक्टूबर को 4 किसानों व एक स्थानीय पत्रकार समेत 8 लोगों की हत्या हुई थी। आशीष मिश्रा व उसके साथियों पर आरोप है कि वह फायरिंग करते हुए किसानों को अपनी गाड़ी से रौंदते हुए निकल गया था। इसमें चार की मौत और कई गंभीर घायल हो गए। इसके बाद 4 अक्टूबर कोतिकुनिया थाने में आशीष मिश्रा समेत कई अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।