महाराष्ट्र में 31 जनवरी तक लॉकडाउन पाबंदियों में कई तरह की ढील भी दी गई

राज्य सरकार ने कोरोना का प्रसार रोकने उठाया आपात कदम देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र है 

महाराष्ट्र में 31 जनवरी तक लॉकडाउन पाबंदियों में कई तरह की ढील भी दी गई

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोनावायरस के मद्देनजर राज्य में लगाई गई पाबंदियों की मियाद 31 जनवरी, 2021 तक के लिए बढ़ा दी है. इस संबंध में 29 दिसंबर को परिपत्र जारी किया गया. परिपत्र में कहा कि राज्य में कोरोनावायरस के फैलने का खतरा है, इसलिए इसके प्रसार को रोकने के लिए कुछ आपात कदम उठाए जा रहे हैं और राज्य में लॉकडाउन संबंधी पाबंदियां 31 जनवरी तक बढ़ाई जाती हैं. इसमें कहा गया कि जिन गतिविधियों को समय-समय पर अनुमति दी गई है, वे जारी रहेंगी. उल्लेखनीय है कि गत कुछ महीनों में सरकार ने लॉकडाउन पाबंदियों में कई तरह की ढील दी है. महाराष्ट्र सरकार ने पिछले महीने पूजा स्थलों को दोबारा खोलने की अनुमति दी थी. इसके साथ ही राज्य के कुछ हिस्सों में नौवीं से 12वीं तक कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं. देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 19,25,066 मामले सामने आ चुके हैं. 49,373 मरीजों की मौत हुई है और 55,672 एक्टिव केस हैं. दूसरे स्थान पर कर्नाटक है, जहां अब तक 9,17,571 मामले सामने आए हैं और 12,074 लोगों की मौत हुई है. राज्य में 11,880 एक्टिव केस हैं.