गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के जांच के आदेश किए जारी, एमएपीआईटी करेगी जांच
कैंडिडेट्स ने गृहमंत्री से की थी मुलाकात, पीईबी की परीक्षा नियंत्रक डॉ. ए हेमलता ने कहा- प्रमाण के साथ अपनी शिकायत करें, परीक्षा परिणाम पारदर्शी है
भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नॉलोजी यानी एमएपीआईटी के जरिए जांच कराई जाएगी। आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी पाए जाने पर कैंडिडेट्स ने गृहमंत्री से मुलाकात की थी। कैंडिडेट्स ने भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। इसके बाद गृहमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं। गृहमंत्री ने कहा कि रिजल्ट सिर्फ एक बार ही आया है और वो बहुत ही स्पष्ट है। यदि किसी ने कूट रचना की है या वह कूटरचित है तो हमें आकर बताएं। इस विषय में पीईबी के बड़े अधिकारी से बात भी की है। इसके बाद जांच के आदेश हो गए हैं।
गड़बड़ी की शिकायत पर पीईबी के अफसरों ने दी सफाई
पुलिस आरक्षक परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद अब प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड ने अपनी सफाई जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार पीईबी की परीक्षा नियंत्रक डॉ. ए हेमलता का कहना है कि इसे गलत तरीके से प्रचार किया जा रहा है। पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2020 जनवरी-फरवरी 2022 में आयोजित की गई। इसके पहले चरण का रिजल्ट भी पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश ने 24 मार्च 2022 को घोषित कर दिया है। अगर किसी को भी इसको लेकर किसी तरह का संदेह या फिर शिकायत है तो वह प्रमाण के साथ अपनी शिकायत करें। हेमलता ने कहा कि फाइनल रिजल्ट वर्ग एवं आरक्षण नियमों के आधार पर होता है। पीईबी द्वारा कराई गई आरक्षक भर्ती परीक्षा एवं पहले चरण के जारी रिजल्ट में कोई शंका करने की आवश्यकता नहीं है। पीईबी यह आश्वस्त करता है कि परीक्षा नियम पुस्तिका के अनुसार संपन्न कराई गई है। परिणाम भी पारदर्शी है।