“ग्वालियर के पैरा स्वीमर सतेंद्र सिंह लोहिया नॉर्थ चैनल पार करने वाले एशिया के पहले पैरा स्वीमर बन गए हैं।”

नार्थ चैनल के पानी का तापमान मात्र 12℃ है।

“ग्वालियर के पैरा स्वीमर सतेंद्र सिंह लोहिया नॉर्थ चैनल पार करने वाले एशिया के पहले पैरा स्वीमर बन गए हैं।”

“ग्वालियर के पैरा स्वीमर सतेंद्र सिंह लोहिया नॉर्थ चैनल पार करने वाले एशिया के पहले पैरा स्वीमर बन गए हैं।” 

TLS ग्वालियर :- इस उपबल्धि से उन्होंने ग्वालियर का नाम विश्व पटल में रोशन किया है। पैरा स्वीमर सतेंद्र सिंह लोहिया ने आयरलैंड में नॉर्थ चैनल (North Channel) को पार कर इतिहास रचा है। 

सतेंद्र सिंह ने 36 किलोमीटर के नॉर्थ चैनल को 14.39 घण्टे में पार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

सत्येंद्र सिंह लोहिय ने बताया कि भारतीय समय-अनुसार उन्होंने  11:00 बजे नॉर्थ चैनल समुद्र में तैराकी शुरु किया था। यह नॉर्थ चैनल Northireland के डोनगड़ी और पोर्ट पेट्रियट स्कॉटलैंड के बीच की 36 किलोमीटर दूरी की तैराकी है। इस चैनल की यह खासियत है कि यह जितने भी वर्ल्ड के चैनल है उसमें से सबसे ठंडा चैनल 12 डिग्री के लगभग इसका तापमान रहता है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि हमारी पहली टीम है एशिया की जिसको ठंडे नार्थ चैनल को पार कर किया है।

हम यहा आपको याद दिलाना चाहेते है की अंतराष्ट्रीय दिव्यांग पैरा स्वीमर (ParaSwimmer) सत्येंद्र सिंह लोहिया (Satendra Singh Lohiya)ने इससे पहले इंग्लिश और केटलीना चेनल को पार कर रचा था इतिहास।