ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज, मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा ईडी नया केस दर्ज कर सकता है

ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज, मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा ईडी नया केस दर्ज कर सकता है

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल के चलते गिरफ्तार हुईं रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है। उन्हें अब 22 सितंबर तक जेल में रहना होगा। रिया के अलावा, शोविक चक्रवर्ती, अब्दुल बासित, जैद विलात्रा, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की याचिका भी खारिज हो गई। फैसला सुनाते समय जज जेबी गुरव ने कहा कि यह गंभीर अपराध है और इसकी जांच की जरूरत है। कोर्ट के फैसले पर रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि ऑर्डर की कॉपी मिलने के बाद हम आगे के कदम उठाएंगे। हम अगले हफ्ते हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं। मुंबई की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गुरुवार को फैसला रिजर्व रख लिया था। मजिस्ट्रेट कोर्ट में जमानत अर्जी खारिज होने के बाद रिया ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में अपील की थी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया को आठ सितंबर को गिरफ्तार किया था। उधर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से रिया के खिलाफ नया केस दर्ज कर सकता है।

जमानत अर्जी की सुनवाई के दौरान रिया के वकील ने अदालत में दलीलें दीं कि एनसीबी ने पूछताछ में रिया पर आरोप कबूलने का दबाव बनाया था। रिया से पूछताछ के दौरान कोई महिला अधिकारी मौजूद नहीं थी और रिया की गिरफ्तारी की जरूरत भी नहीं थी। उनकी स्वतंत्रता पर मनमाने तरीके से रोक लगाई गई है। इसके विरोध में एनसीबी ने दलील थी कि रिया से पूछताछ के दौरान प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया। रिया के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक्स एविडेंस मिले हैं। ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कई लोगों ने रिया से संपर्क की बात कबूली है। इस केस में जब्त की गई ड्रग्स की मात्रा भले ही कम है, लेकिन कीमत 1 लाख 85 हजार 200 रुपए है।

केस दर्ज करने के लिए ईडी ले रही कानूनी सलाह
सुशांत केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा ईडी नया मामला दर्ज कर सकता है। ईडी के एक अफसर का कहना है, "नया केस दर्ज करने के लिए कानूनी सलाह ले रहे हैं। पहले हमने सुशांत के पिता केके सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया था, जो सुशांत के बैंक खाते से पैसे निकालने से जुड़ा था। जबकि, नया मामला एनसीबी की जांच के नतीजों के आधार पर होगा, क्योंकि ड्रग्स मामले में कई गिरफ्तारियां हुई हैं। ईडी ड्रग तस्करी और ड्रग खरीद से कमाए गए पैसे का एंगल भी देखेगा।"