इंदौर में मिला कार से 50 लाख रुपए, आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी
कांग्रेस ने भााजपा पर लगाया आरोप, डीआईजी ने कहा- ज्वेलर का रुपया है भाजपा का पलटवार- राजनीतिक रंग दे रही कांग्रेस
बुधवार सुबह इंदौर से सांवेर की ओर जा रही कार की अरविंदो अस्पताल के पास से तलाशी लेने पर 50 लाख रुपए से ज्यादा नकद मिले। इसके बाद शहर की राजनीति में उबाल आ गया। शुरुआती तौर पर कार सवार खुद को इटारसी का ज्वेलर बता रहा है। वह इंदौर में माल का पेमेंट देने आने की बात कह रहा है, लेकिन कांग्रेस ने इन पैसों को भाजपा प्रत्याशी का होना बता दिया। उनका आरोप था कि भाजपा नोट से वोट खरीदकर चुनाव लड़ना चाहती है। इसके बाद भाजपा ने भी पलटवार किया और कहा कि 15 मिनट तो रुक जाते, सच्चाई सामने आ जाती। इतनी जल्दी क्या थी। पुलिस ने बुधवार सुबह सांवेर की ओर कार से जाते समय रोका था। पुलिस द्वारा 51 लाख रुपए बरामद करने की जानकारी मिलते ही सांवेर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने डीआईजी को कॉल किया और आरोप लगाया कि पकड़ी गई राशि से भाजपा की पोल खुल गई है। वह नोट से वोट खरीदकर चुनाव लड़ना चाहती है। पुलिस निष्पक्ष जांच करने के साथ ही नोटों के सौदागरों के नाम भी सार्वजनिक करे। कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट के जरिए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि गद्दारों के क्षेत्र में कहीं नोट, कहीं साड़ी, कहीं कलश बंट रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने वीडियो जारी कर कहा कि प्रेमचंद गुड्डू जी मैं शुरू दिन से ही कह रहा हूं कि आप इस चुनाव को बहुत ही लपकबाजी के साथ लड़ रहे हैं। जरा सा कोई घटनाक्रम घटा तो आप उसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश करते हैं। आप उसे तूल पकड़ाने का प्रयास करते हैं। अभी जो 50 लाख 90 हजार रुपए कार से मिले हैं, उस मामले में बयान जारी करने से पहले 10-15 मिनट तो धैर्य रख लेते। आपने इंदौर डीआईजी से बात की, उन्होंने वास्तविकता भी आपको बताई कि किसी मोहन सोनी का रुपया है जो सराफा में ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने कहा- जांच के बाद मामला सामने आ जाएगा
पुलिस के अनुसार अरविंदो के पास पुलिस की स्पेशल टीम चेकिंग कर रही थी। सुबह करीब 9 बजे इंदौर से सांवेर की ओर जा रही कार एमपी-05 सीबी-3157 की टीम ने चेकिंग के लिए रोका। पुलिस को देखकर कार सवार थोड़ा झिझका। टीम को शक हुआ और उन्होंने कार की तलाशी ली तो कार के भीतर बैग में बड़ी मात्रा में कैश रखा हुआ था। पुलिस कार सवार को सीधे बाणगंगा थाने ले गई और यहां पर राशि की गिनती की गई तो रकम 50 लाख 90 हजार रुपए निकली। पुलिस के अनुसार कार सवार ने अपना नाम मोहनलाल सोनी निवासी इटारसी होना बताया है। उन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वे ज्वेलर हैं और इंदौर में एक ज्वेलर को पेमेंट देने आए थे। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हम अभी सांवेर चुनाव से इसे नहीं जोड़ सकते, लेकिन जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा।
ज्वेलर ने कहा- इंदौर में व्यापारी को देने आए थे रुपए
रुपए इटारसी के व्यापारी के हैं, उनका कहना है कि वे यहां पेमेंट करने आए हुए थे।
वहीं, मोहनलाल सोनी ने बताया कि वे इटारसी में ज्वेलरी शॉप है। वे इंदौर में व्यापारी को देने रुपए लेकर आए थे। जिन्हें रुपए देने हैं, उनका नाम पता सबको नहीं बताया जा सकता। हम तीन भाई हैं, तीनों की शॉप है, माल की पेमेंट करने यहां आए थे। हमारे पास सब सबूत हैं। बड़ी रकम लेकर चलना सही नहीं है, लेकिन कई बार कैश में भी काम करना पड़ता है। आजकल 50 लाख रुपए क्या मायने रखते हैं। मैं उज्जैन नहाने जा रहा था। लौटकर इंदौर में पेमेंट करना था।