पीएम मोदी से मिलने चलकर आए जो बाइडेन, जर्मन में दिखा भारत का दम
दुनिया के सात सबसे अमीर देशों के समूह के अध्यक्ष के रूप में जर्मनी इस बार शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। शिखर सम्मेलन की शुरुआत के पहले पीएम मोदी से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का खुद चलकर आना और मिलना, एक बड़े संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है। दुनिया के टॉप लीडर्स के बीच पीएम मोदी की मजबूत उपस्थिति भी इससे साफ जाहिर होती है।
27 जून 22। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मिलने के लिए खुद चलकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) पहुंचे और उन्होंने अभिवादन किया। यह घटना का वीडियो वायरल हो गया है।
मोदी को ढूंढती बाइडन की निगाहें
वीडियो में दिखाई देता है कि प्रधानमंत्री मोदी कनाडा के पीएम से मिल रहे थे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की निगाहें भारतीय PM नरेंद्र मोदी को ढूंढ रही थीं। ऐसे में बाइडन खुद चलकर पीछे की ओर से पीएम मोदी के पास आते हैं और उनके कंधे पर हाथ रखकर उनका ध्यान खींचते हैं।
दो दोस्तों की मुलाकात!
इसके बाद पीएम मोदी पीछे मुड़ते हैं और दोनों शीर्ष नेता गर्मजोशी से मिलते हैं। बाइडन को देखने के बाद मोदी एक सीढ़ी ऊपर चढ़कर जाते हैं और बाइडेन के कंधे पर हाथ रखते हुए मिलते हैं। दोनों नेता हाथ मिला रहे थे और मुस्कुरा रहे थे। वीडियो को देखकर लगता है कि मानो कितने पुराने दोस्त मिले हों।
जर्मनी में शीर्ष नेताओं की मौजूदगी
आपको बता दें कि जर्मनी इस बार G7 देशों की अध्यक्षता कर रहा है। G-7 समूह दुनिया के सात सबसे अमीर देशों का समूह है। इस समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल है। इसमें अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों को भी आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू सहित कई अन्य शीर्ष नेता मौजूद हैं।