वरिष्ठ भाजपा नेता उदय घाटगे का दिल्ली में निधन

वरिष्ठ भाजपा नेता उदय घाटगे का दिल्ली में निधन

श्रद्धांजलि 
भाजपा के वरिष्ठ नेता और जीआईसीटीएस ग्रुप के चैयरमेन उदय घाटगे का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया है। वे कोरोना से संक्रमित थे और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव भी आ गयी थी, लेकिन अंगों पर असर होने के कारण रिकवरी नहीं हो पा रही थी। theleadstory.in की तरफ से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि।