सीएम शिवराज चौहान ने ग्वालियर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र को संबोधित किया, भाजपा उम्मीदवार भरत सिंह को समर्थन दिया
ग्वालियर,
सीएम शिवराज पहुंचे ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा,
भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह के समर्थन में ली आमसभा,
कांग्रेस पर जमकर बोला हमला-
कांग्रेस भ्रम फैलाती है, कांग्रेस बेईमान है,कांग्रेस झूठी पार्टी है,कांग्रेस मेरी योजना बंद करने वाली पार्टी है कांग्रेस जब आई थी तो मेरी सारी योजनाएं बंद कर दी थीं,
कांग्रेस ने कन्यादान योजना बंद कर दी थी अब फिर से बेटियों की शादी करेंगे, एक लाख रुपया बेटियों को दिया जाएगा,
कांग्रेस ने तीर्थ यात्रा बंद करवा दी थी हमने तीर्थ यात्रा फिर चालू कर दी,
मैं सरकार नहीं चलाता मैं परिवार चलाता हूँ, आप सब मेरा परिवार हैं,
सभा में जनता से सीएम ने किया सवाल-
मैं आपको मुख्यमंत्री लगता हूँ या भैया, और भांजे भांजियों का...?
मैं भांजे भांजियों का मामा हूँ और लाड़ली बहनाओं का भाई तो हूँ ही, और मैं सगा हूँ या सौतेला,
हम क्यों आंसू बहाएंँ हम क्यों गरीब रहें, मैं बहनों को गरीबी की दलदल से बाहर निकाल कर ले जाऊंँगा,
कांग्रेस ने तो साइकिल तक छीन ली थी बच्चों की, मैं स्कूटी दिलवाता हूँ,
किसानों के बहाने कांग्रेस पर साधा निशाना-
बोले सीएम शिवराज बहनों को 1250 मिल रहे हैं तो किसानों को भी ₹6000 सरकार दे रही है और पीएम मोदी भी ₹6000 दे रहे हैं 12000 रूपए मिल रहे हैं,
0% ब्याज पर कर्ज भी दे रहे हैं गेहूं के भी एमएसपी के मुताबिक 2700 रुपए क्विंटल रेट देंगे, कांग्रेस ने कभी एक रुपया दिया था क्या...?
शिक्षा पर बोले मुख्यमंत्री - ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में दस सीएम राइज स्कूल बनाए जाएंंगे, पूरी पढ़ाई निशुल्क होगी, फीस मामा भरेगा,
मेरे बच्चे अच्छी पढ़ाई करते हैं तो मामा उन्हें लैपटॉप देता है, और अच्छे नंबर लाते हैं तो मामा स्कूटी देता है,
रोजगार को लेकर सीएम शिवराज ने प्रत्येक परिवार एक रोजगार का नारा ही आमसभा में दिया है।
एम्बिएंस बाइट-: शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश)