टेंपो-ऑटो यूनियन की हड़ताल से आम लोग परेशान

जारी हड़ताल से बढ़ी परेशानी, बैटरी ऑटो रिक्शा चालक कर रहे मनमानी

टेंपो-ऑटो यूनियन की हड़ताल से आम लोग परेशान

ग्वालियर अपनी 12 सूत्रीय के मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे टेंपो ऑटो चालक अब इक्का-दुक्का संख्या में चल रहे उन ऑटो चालकों पर अपना आक्रोश निकल रहे हैं जो हड़ताल के दौरान सवारियों को ढोह रहे हैं ।फूल बात चौराहे पर गुरुवार को ऐसे ही कई नजारे देखने को मिले। जब इधर-उधर से आ रहे ऑटो चालकों को रोककर हड़ताली टेंपो ऑटो चालकों में उनके वाहनों की हवा निकाल दी और उसमें बैठी सवारियों को उतार दिया। इस दौरान सवारी और ऑटो चालकों से हड़ताल कर रहे लोगों से बहस भी हुई ।गौरतलब है कि पिछले 6 दिनों से जारी टेंपो और ऑटो यूनियन की हड़ताल से आम शहरियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने से बैटरी ऑटो रिक्शा चालक मनमाना कराया वसूल रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी जयारोग्य  अस्पताल समूह आने वाले उन मरीज और उनके अभिभावकों को हो रही है जो दूर दराज से यहां इलाज के लिए आते हैं ।लोगों का कहना है कि उन्हें मनचाहा कर देने के बाद भी मंजिल तक नहीं पहुंचने देना यह सरासर गलत है। यह बीच प्रशासन ने भी इन ऑटो और टेंपो चालकों की हड़ताल को खत्म करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए हैं। जिससे स्थिति बिगड़ती जा रही है। टेंपो ऑटो रिक्शा चालक चाहते हैं कि जिन 11 रूट पर उन्हें परमिट मिले हैं वहां बैटरी रिक्शा न चलाई जाए क्योंकि इससे उनके धंधे पर असर पड़ रहा है।
बाइट-दीपक सिंह,यात्री