राम कुई पुल के नीचे नाले में मिले मानव शव का डीएनए टेस्ट आया सामने

मृतक की पहचान राजू खान के रूप में हुई

राम कुई पुल के नीचे नाले में मिले मानव शव का डीएनए टेस्ट आया सामने

ग्वालियर में 28 सितंबर को नाले में मिले मानव अंग की डीएनए रिपोर्ट आ गई है जिसमें पता चला हैं की यह मानव अंग गुमशुदा राजू खां का हैं जिसकी गुमशुदगी बहोड़ापुर थाने मे दर्ज थी दरअसल ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले राजू खां के परिजनों ने पुलिस से गुमशुदगी की शिकायत की थी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला कुछ दिनों बाद 28 सितंबर को जनकगंज थाना क्षेत्र के राम कुई पुल के नीचे नाले में एक मानव अंग मिला जिसके बाद पुलिस ने उसको निगरानी में लेकर जांच पड़ताल शुरू की वहीं जनकगंज थाना पुलिस के पास शाहरुख खान नाम का युवक पहुंचा और उसने पुलिस को बताया कि उसकी मामा राजू खान कुछ समय से लापता है हो सकता है यह मानव अंग राजू खान का हो जिसकी हत्या पास में ही रहने वाले कल्लू ने करके फेका हो पुलिस ने मानव अंग को DNA के लिए भेजा जिसकी पुलिस को कल DNA रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें यह पुष्टि हुई हैं की यह मानव अंग राजू खां का हैं जिसके बाद पुलिस ने भांजे शाहरुख के बताए संदेही कल्लू तलाश शुरू कर दी है पुलिस का कहना हैं की कल्लू के मिलने के बाद ही आगे का मामला साफ हो पाएगा

बाइट - निरंजन शर्मा - एएसपी