कांग्रेस के कद्दावर नेता गोविंद सिंह के निष्कासन का प्रस्ताव भिंड जिला कांग्रेस में पास
विधानसभा उपचुनाव में मेहगांव सीट पर मिली करारी पराजय के बाद कांग्रेस में जबरदस्त अंतरकलह शुरू हो गई है । पराजित कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे की मौजूदगी में जिला कांग्रेस द्वारा आज बुलाई गई समीक्षा बैठक में प्रदेश के सबसे वरिष्ठ विधायक, कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह के खिलाफ ही छह साल के लिए निष्कासित किये जाने का प्रस्ताव पास कर दिया गया।
भिण्ड जिला कांग्रेस की मीटिंग में पूर्व मंत्री और लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह तथा अन्य कई कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मेहगांव उपचुनाव में भितरघात को लेकर लाए गए निंदा प्रस्ताव के दौरान बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयश्रीराम बघेल तथा पूर्व विधायक हेमंत कटारे समेत कई कांग्रेस नेता शामिल हुए थे। इस बैठक में जमकर हंगामा हुआ। इस बैठक में मेहगांव विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मिली हार के बाद समीक्षा में लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह के खिलाफ निष्कासन का प्रस्ताव पारित कर दिया गया । जिला अध्यक्ष जयश्रीराम बघेल बोले कि 114 पदाधिकारियों ने उन्हें कार्रवाई के लिए अधिकृत किया। छह साल के लिए डॉक्टर गोविंद सिंह को निष्कासित करने का प्रस्ताव पीसीसी की ओर भेजा जाएगा। उनका कहना था कि पद रहे या न रहे या बेशक मेरी जान चली जाए, लेकिन कांग्रेस को हराने वालों के खिलाफ खुलकर बोलूंगा।
इस मामले में विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने बस इतना कहा कि अगर पार्टी में बात होगी, तो उसी फोरम पर बात करूंगा। वैसे पार्टी ने मुझे गोहद की जिम्मेदारी दी थी और वहां से कांग्रेस प्रत्याशी शानदार ढंग से जीता भी है। गौरतलब है कि उप चुनाव में मेहगांव क्षेत्र से हेमंत कटारे को उम्मीदवार बनाया था जो कि मूलतः अटेर क्षेत्र के निवासी थे। उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी और शिवराज सरकार में राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कांग्रेस को करारी शिकस्त दी थी।