G20 को लेकर बोले सिंधिया यह पूरा साल भारत की g20 की अध्यक्षता का वर्ष रहा है
जन्माष्टमी की धूम

ग्वालियर ब्रेकिंग
जन्माष्टमी की धूम
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश और प्रदेशवासियों को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
भगवान श्री कृष्ण के रास्ते पर हम सभी चलें
मैंने भी भगवान श्री कृष्ण का पूजन कर सौभाग्य प्राप्त किया है
जीवन में मोक्ष प्राप्ति के लिए अच्छे कर्म की सीख भगवान श्री कृष्ण से मिलती है
G20 को लेकर बोले सिंधिया
G20 की तैयारी केवल 8,9 और 10 तारीख तक सीमित नही रही है।
यह पूरा साल भारत की g20 की अध्यक्षता का वर्ष रहा है
प्रधानमंत्री मोदी जी ने खुद एक-एक कार्यक्रम में रुचि ली है।
ये अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम भारत की राजधानी के अलावा मुंबई औऱ दो-तीन अन्य शहरों तक सीमित होते थे
लेकिन 52 शहरों में इस बार कार्यक्रम हुए हैं, हमें बहुत गर्व है
इन 52 शहरों में ग्वालियर भी शामिल रहा है,B20 का कार्यक्रम पिछले हफ्ते ही ग्वालियर में आयोजित किया था
आखिरी तीन दिवसीय बैठकों के लिए भारत में उपस्थित होने अमेरिका से लेकर फ्रांस सहित अन्य देशों से शख्सियत आ रही है।
अलग अलग देशो के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आज भारत आने वाले हैं
कल से कार्यक्रम शुरू होंगे पूरी तरह से हम तैयार है,पूरी दिल्ली सजी हुई है।
हमारे अंतरराष्ट्रीय मेहमानो का अतिथि देवो भव विचारधारा के देश में उनका आगमन हो रहा है
इस मौके को भारत की जनता पर्व के रूप में मनाएगी
देश-विदेश के नेताओं के दिमाग में ही नहीं बल्कि दिल और मन में भी एक अमिट छाप भारत की जनता जरूर छोड़ेगी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ द्वारा कथा कराने ,दूसरी तरफ INDIA गठबंधन से जुड़े लोग के सनातन को खत्म करने की बात कहने पर बोले
इंडिया गठबंधन जिस तरीके से सनातन धर्म पर टीका टिप्पणी कर रही है
ऐसे अनुचित बयानों की जितनी भी हम निंदा करें कम है
INDIA गठबंधन के लोगो का कहना है कि सनातन धर्म का विनाश होना चाहिए
सनातन धर्म पूर्ण रूप से नष्ट हो जाना चाहिए
यही है इंडिया गठबंधन का असली चेहरा
जो मध्य प्रदेश और देश की जनता के समक्ष में रखना चाहता हूं
ये एक गुट 28 दलों की,
देश को विनाश के पथ पर ले जाने के लिए,सनातन धर्म को नष्ट करने के लिए,
भ्रष्टाचार व्यापक करने के लिए,तुष्टिकरण व्यापक करने के लिए,
यही इनका असली चेहरा है
बाइट - ज्योतिरादित्य सिंधिया -केंद्रीय मंत्री