गिरोह ने ग्वालियर के पुरानी छावनी इलाके में गोलीबारी की और भोजनालय में तोड़फोड़ की

पत्रकार अतुल राठौर के सगे मामा को निशाना बनाया गया

गिरोह ने ग्वालियर के पुरानी छावनी इलाके में गोलीबारी की और भोजनालय में तोड़फोड़ की

ग्वालियर शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक नाश्ते की दुकान पर नामचीन बदमाशों ने इसलिए दुकानदार पर फायरिंग कर दी क्योंकि दुकानदार ने नाश्ते के पैसे उनसे मांग लिए थे ।बदमाशों ने न सिर्फ दुकानदार पप्पू राठौर पर ताबड़तोड़  गोलियां चलाईं बल्कि दुकान में तोड़फोड़ कर दी और नाश्ते के सामान को सड़क पर फेंक दिया। पुरानी छावनी पुलिस ने शातिर बदमाश मोनू तोमर आकाश तोमर मनु तोमर और लवाड़ा तोमर के खिलाफ हत्या के प्रयास और चौथ वसूली का मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है ।दरअसल पप्पू राठौर दो महीने पहले दिवंगत हुए पत्रकार अतुल राठौर के सगे मामा है ।उनकी पुरानी छावनी क्षेत्र में नाश्ते की दुकान है। यहां सुबह मोनू तोमर अपने साथियों के साथ पहुंचा था और उसने भरपेट नाश्ता करने के बाद दुकानदार को उसका भुगतान नहीं किया ।जब पप्पू राठौर ने मोनू आदि से नाश्ते के पैसे मांगे तो वह बिफर गया और गाली गलौज करते हुए कट्टे से उन पर गोली चला दी। किसी तरह पप्पू राठौर इस हमले में बच गए पुलिस को मौके से पांच कारतूस भी मिले हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। मोनू तोमर और उसके साथी क्षेत्र के बदमाश हैं और आए दिन उन पर रंगदारी एवं मारपीट के मामलों की शिकायत होती रहती है ।चुनाव आचार संहिता के लागू होने के बाद अवैध हथियारों का इस तरह से प्रदर्शन पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर कहीं न कहीं सवाल खड़े कर रहा है ।
बाइट-निरंजन शर्मा,एडिशनल एसपी,ग्वालियर