विस का शीतकालीन सत्र हो सकता है दिसंबर के अंतिम सप्ताह में  

संसदीय कार्य विभाग ने कहा-सीएम कार्यालय पहुंचा प्रस्ताव 28 विधायकों की शपथ के साथ विधानसभा अध्यक्ष का होगा चुनाव

विस का शीतकालीन सत्र हो सकता है दिसंबर के अंतिम सप्ताह में  

विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित हो सकता है। यह प्रस्ताव संसदीय कार्य विभाग ने मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है। जिस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान करेंगे। इस सत्र के दौरान उप चुनाव में जीते 28 विधायकों की शपथ होगी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होगा। सत्र में वित्त विभाग, सरकार के बजट का अनुपूरक अनुमान सदन में पेश कर सकता है। विधानसभा सचिवालय एक बार फिर बढ़ते करोना संक्रमण को ध्यान में रखकर सत्र की तैयारी कर रहा है। इससे पहले 21 सिंतबर को एक दिन का सत्र हुआ था। जिसमें सरकार ने मध्य प्रदेश विनियोग विधेयक 2020 के साथ मध्यप्रदेश साहूकार संशोधन विधेयक 2020 व अनुसूचित जनजाति ऋण विमुक्ति विधेयक 2020 पारित कराया था। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा 24 नंवबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री से चर्चा कर सकते हैं। इस सत्र में अनुपूरक अनुमान के अलावा कुछ अन्य संशोधन विधेयक भी पेश किए जा सकते हैं, जो पिछले सत्र में प्रस्तावित थे। इधर, विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि सत्र को लेकर निर्णय सरकार को लेना है। इसमें विधि और विधायी संबंधी कार्य संपादित किए जाएंगे। नवनिर्वाचित सभी 28 विधायकों को शपथ भी दिलाई जानी है। यदि सत्र आहूत होता है तो उसमें ही यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी।