भू माफिया का आरोप: ग्वालियर में सरकारी जमीन पर चबूतरा तोड़ने में शामिल जोनी किरार

स्थानीय लोगों का आंदोलन, सरकारी जमीन को लेकर ऊर्जा मंत्री से मांगा स्पष्टीकरण

भू माफिया का आरोप: ग्वालियर में सरकारी जमीन पर चबूतरा तोड़ने में शामिल जोनी किरार

ग्वालियर पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के फ्रूट मंडी के पीछे श्रीवास कॉलोनी कृष्णा नगर पहाड़िया पर सरकारी जमीन में बना चबूतरा तोड़ने का आरोप स्थानीय लोगों ने भू माफिया पर लगाया है। उनका कहना है कि जॉनी किरार और उसके साथी  5 फरवरी को इस जमीन पर अपना हक जताते हुए आ पहुंचे, और उन्होंने यहां बिजली विभाग के लिए बनाया गया चबूतरा जेसीबी मशीन से तोड़ दिया। जॉनी किरार और उसके साथियों का दावा है कि यह जमीन उनकी है। जबकि यहां ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने पिछले दिनों ही यहां सामुदायिक भवन बनाने के लिए भूमि का शिलान्यास किया था। इस मामले में स्थानीय लोगों ने ऊर्जा मंत्री से भी संपर्क किया है। लेकिन वह इस समय भोपाल में हैं।स्थानीय लोगों के मुताबिक जब इस मामले में पुलिस थाने पर शिकायत की गई तो थाना प्रभारी ने उन्हें यह जमीन जॉनी किरार की होना बताते हुए कोई भी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जमीन पर अवैध कब्जा किया गया तो वह आंदोलन खड़ा करेंगे ।

बाइट- रामबरन श्रीवास...स्थानीय नागरिक
 
बाइट- रामगोपाल अष्टैया... स्थानीय नागरिक एवं शिकायतकर्ता