घटनाक्रम के मुताबिक जनकगंज थाना क्षेत्र के शिव मैरिज गार्डन में शनिवार रात एक शादी समारोह में लोग हर्ष फायरिंग कर रहे थे
घटनाक्रम के मुताबिक जनकगंज थाना क्षेत्र के शिव मैरिज गार्डन में शनिवार रात एक शादी समारोह में लोग हर्ष फायरिंग कर रहे थे। इसी दौरान राजेश यादव नामक युवक ने भी फायरिंग करना शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान राजेश के फायर से उसके चचेरे भाई 15 वर्षीय प्रयांशु घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि आरोपित मौके पर नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी बरामद कर लिए हैं और विवेचना शुरू करते हुए मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।