एमपी बोर्ड ने दी बच्चों को राहत:10वीं व 12वीं के कोर्स में की कटौती

एमपी बोर्ड ने दी बच्चों को राहत:10वीं व 12वीं के कोर्स में की कटौती

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स को राहत देने की कोशिश की है। मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए सिलेबस में 30 प्रतिशत तक कटौती कर दी है। इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यूनिट को कम किया गया है। मुख्य रूप से 9वीं-11वीं में पढ़ चुके पाठ्यक्रम को 10वीं -12वीं में हटाया गया है। मध्य प्रदेश में कोरोना के चलते अभी तक स्कूल नहीं खोले गए हैं। दो माह पहले 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को आंशिक रूप से खोलने की अनुमति दी गई, लेकिन पढ़ाई अभी तक पूरी नहीं हो सकी है।
इधर, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वर्ष 2020-21 के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा के फॉर्म जमा कराना शुरू कर दिया है। मंडल ने कोरोना काल में हुए पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए सिलेबस में कटौती की है। यूनिट में कटौती विषयवार की गई है। इसमें खासतौर से 9वीं में पढ़ चुके पाठ्यक्रम को दसवीं में हटाया गया है, जबकि 11वीं में पढ़ चुके कुछ पाठ्यक्रम की यूनिट को बारहवीं के विषयों में हटाया गया है। सिलेबस में कटौती प्रतियोगी परीक्षा को ध्यान रखते हुए भी की गई है।