ग्वालियर के रेड लाइट एरिया “बदनापुरा गांव” में पुलिस ने चलाया ऑपरेशन सर्च वह परिषद। तीन नाबालिग बच्चियां बरामद.
मुरैना-ग्वालियर सीमा पर बसा गांव बदनापुरा, इसे ग्वालियर का रेडलाइट एरिया भी जाता कहा है। इस रेडलाइट एरिया की लड़कियों को ट्रेनिंग देकर देह व्यापार करवाया जाता है, मुंबई के डांस बार और मिडिल-ईस्ट के देशों में भी भेजा जाता हैं। यह कोई पहली बार नहीं है कि इस गाँव में पुलिस का छापा पड़ा हो।
TLS:-ग्वालियर के रेड लाइट एरिया (Red light area) बदनापुरा (बadina Pura) गांव में रविवार सुबह पुलिस ने ऑपरेशन सर्च चलाया। 150 से ज्यादा पुलिस ऑफिसर्स और जवानों की टीम ने इलाके के एक-एक घर को सर्च किया। और वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर तीन नाबालिग लड़कियों (minor girls) को महिला थाने लाया गया। लड़कियों की उम्र 10 से 16 साल के बीच है। जिन घरों से यह बच्चियां बरामद हुई उन घरों से दो आरोपियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है साथ ही तीनों बच्चियों को सीडब्ल्यूसी के सुपुर्द कर दिया गया है
मुरैना-ग्वालियर बॉर्डर पर शहर के पुरानी छावनी इलाके में बना बदना पुरा गांव दे व्यापार (prostitution) के लिए जाना जाता है जहां हर बार पुलिस भी कार्रवाई करने से बचती रही लेकिन, इस बार पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ बदनापुरा में छापा मारा। ये इस इलाके में अब तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन है।पुलिस जब गांव पहुंची तो गांव के लोग सहमे खड़े रहे। बदनापुरा के चार घरों से पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कियों को बरामद किया। जिन घरों से बच्चियां मिली वहां से दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद बच्चियों का मौके पर कोई वैध दस्तावेज पुलिस को नहीं मिला है । ग्वालियर एसएसपी ने कहा कि बच्चियों को सीडब्ल्यूसी के अधीन सौंप दिया गया है साथ ही पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है की बच्चियों के फर्जी डॉक्यूमेंट किन लोगों द्वारा तैयार किए गए थे। इसके साथ ही ग्वालियर कलेक्टर और प्रशासनिक टीम से रेशम पुरा बदना पुरा इलाके में विधिवत सर्वे कराने को भी कहा जाएगा जिससे यह पता लग सके इस इलाके में कितने लोग रह रहे हैं और कितने लोग बाहर के हैं और दे व्यापार के इस धंधे पर पूर्ण विराम लग सके। ग्वालियर एसएसपी ने साथ ही एक एसआईटी गठित करने की बात कही है जोकि बदनापुरा में चलने वाले देह व्यापार से जुड़ी पूरी गुत्थी को सुलझाने का प्रयास करेगी पुलिस ने आज हुई कार्रवाई के लिए टीम को ₹10000 का रिवार्ड देने की भी घोषणा की है।