तेलंगाना के निर्मल जिले में कोविड-19 का टीका लगवाने वाले 42 वर्षीय शख्स की सीने में दर्द की शिकायत के बाद बुधवार सुबह मौत हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मौत का कोविड-19 वैक्सीन से कोई संबंध नहीं है. जानकारी के अनुसार इस हेल्थ वर्कर को मंगलवार को सुबह जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगा था. बुधवार सुबह उसने सीने में दर्द की शिकायत की थी. स्वास्थ्य निदेशक जी. श्रीनिवास राव की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि तड़के करीब 5.30 जब उसे जिला अस्पताल में लाया गया, तब उसकी मौत हो चुकी थी. विज्ञप्ति के अनुसार शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि इस हेल्थवर्कर की मौत का टीकाकरण से कोई संबंध नहीं है. गाइडलाइंस के अनुसार, डॉक्टरों की टीम की ओर से शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. विज्ञप्ति के अनुसार जिले की कमेटी इस मामले को देख रही है और अपनी रिपोर्ट राज्य कमेटी के समक्ष पेश करेगी. बाद में राज्य कमेटी की ओर से रिपोर्ट केंद्रीय कमेटी के अवलोकनार्थ भेजी जाएगी. तेलंगाना सहित पूरे देश में कोराना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ 16 जनवरी से हुआ है.
This site uses cookies. By continuing to browse the site you are agreeing to our use of cookies Find out more here