शिवराज का बड़ा ऐलान: अब हर साल किसानों को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे

मध्य प्रदेश में राज्य सरकार भी किसान सम्मान राशि में 4 हजार रुपए बढ़ाकर देगी

शिवराज का बड़ा ऐलान: अब हर साल किसानों को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि पीएम सम्मान निधि के सभी पात्र किसानों को राज्य सरकार की तरफ से एक वित्तीय वर्ष में दो किश्तों में कुल 4 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा।


प्रधानमंत्री किसान सम्मान के तहत अभी किसानों को 6 हजार रुपए की राशि मिलती है. मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार सम्मान राशि में 4 हजार रुपए का इजाफा करेगी. मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने मंगलवार को राजधानी भोपाल में मिंटो हाॅल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा ऐलान किया। 


सहकारी बैंकों को 800 करोड़ का फंड ट्रांसफर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने के लिए राज्य सरकार ने सहकारी बैंकों को 800 करोड़ रुपए की राशि भी ट्रांसफर की है। किसान क्रेडिट कार्ड एक नए आत्मविश्वास से भरने का काम करता है। इससे किसानों का न सिर्फ खेती करने में सहूलियत होती है, बल्कि उनकी जरूरतें भी पूरी हो जाती हैं। 63,096 खाताधारकों को केसीसी के जरिए 333 करोड़ रुपए की लिमिट दी गई। 


मंडियां बंद नहीं होंगी, ये पहले जैसी चलती रहेंगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में लहसुन और धनिया का उत्पादन बहुत ज्यादा होता है। इसके लिए प्रसंस्करण इकाइयां लगाकर प्रदेश में ही मसाले तैयार किए जाएंगे, ताकि किसान को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। मंडियां बंद नहीं होंगी, ये पहले की तरह चलती रहेंगी। किसान अपनी उपज चाहे खेत से बेचे, प्राइवेट मंडियों में बेचे, वेयरहाउस से ही बेच दें। किसान को जहां ज्यादा कीमत मिलेगी, वहां पर अपना माल बेचने के लिए स्वतंत्र है। समर्थन मूल्य पर उपज की खरीदी जारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि संबंधित तीनों विधेयक किसानों के हित में हैं। किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.