सिटी सेंटर और फूलबाग़ पर चल रहा था हुक्का बार, पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा

पुलिस ने शहर में अलग-अलग आधा दर्जन स्थानों पर छापामार कार्रवाई की जिसमें दो स्थानों पर हुक्का बार मिलने पर और मादक पदार्थ मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन रेस्टोरेंट्स पर मौजूद कर्मचारियों को हिरासत में लिया साथ ही हुक्का लाउंज को सील किया गया है ,पड़ाव थाना इलाके के फूल बाग के पास बने पार्क एंड पफ कैफे में जब पुलिस पहुंची तो यहां पक्का सहित नशे से जुड़ा सामान मिला। साथ ही पटेल नगर स्थित borgue कैफे में पुलिस को हुक्का बार और नशे के फ्लावर मिले॥

TLS ग्वालियर:- प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा हुक्का बारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए जाने के बाद पुलिस द्वारा लगातार हुक्का लाउंज पर छापामार कार्रवाई की जा रही है देर रात भी पुलिस ने शहर में अलग-अलग आधा दर्जन स्थानों पर छापामार कार्रवाई की जिसमें दो स्थानों पर हुक्का बार मिलने पर और मादक पदार्थ मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन रेस्टोरेंट्स पर मौजूद कर्मचारियों को हिरासत में लिया साथ ही हुक्का लाउंज को सील किया गया है एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि पड़ाव थाना इलाके के फूल बाग के पास बने पार्क एंड पफ कैफे में जब पुलिस पहुंची तो यहां पक्का सहित नशे से जुड़ा सामान मिला और कुछ नाबालिक युवक युक्तियां भी होकर का इस्तेमाल करते दिखे जिसके बाद पुलिस ने हुक्का बार के संचालक और 2 कर्मचारियों को मौके से दबोचा है साथ ही बड़ी मात्रा में अलग-अलग प्रकार के हो के नशे की सामग्री बरामद की है। तो वहीं दूसरी कार्रवाई यूनिवर्सिटी थाना इलाके में की गई जिसमें पटेल नगर स्थित borgue कैफे में पुलिस को हुक्का बार और नशे के फ्लावर मिले जिसके बाद तलाशी के दौरान पुलिस ने यहां से एक कर्मचारी को हिरासत में लिया और कैफे में बैठकर हुक्का पी रहे दो युवकों को भी पकड़ा है सभी के खिलाफ थाना विश्वविद्यालय में धारा 269 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है और कैफे को सील किया जा रहा है।