चार बदमाशों ने कारोबारी को लूटकर मारा, 23 हजार रुपए और मोबाइल बरामद
ग्वालियर शहर के उपनगर मुरार थाना क्षेत्र में एक कारोबारी की उस समय जमकर मारपीट कर दी गई जब वह अपनी दुकान बंद करके घर की ओर जा रहा था ।घटना काशीपुरा सिंहपुर रोड की बताई गई है। मारपीट की यह घटना तीन से चार दिन पुरानी है लेकिन मुरार पुलिस ने इसमें साधारण मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है ।चार बदमाश कारोबारी को जमकर मारते पीटते सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं। चर्चा यह भी है कि कारोबारी के पास रखे 23 हजार रुपए और उसका महंगा मोबाइल भी बदमाश लूट ले गए हैं। हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना सरेराह होती रही,लेकिन कारोबारी को बचाने के लिए किसी ने भी प्रयास नहीं किया। पुलिस के मुताबिक कारोबारी ने बदमाशों के नाम नहीं बताए हैं।
बाइट-राजेश चंदेल,एसपी,ग्वालिय