पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने सीएम ममता से कहा़- भीतरी और बाहरी की बहस छोड़नी होगी

आग से नहीं खेलें, भाजपा अध्यक्ष पर हुए हमले को लेकर राज्यपाल धनखड़ ने दी तिखी प्रतिक्रिया

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने सीएम ममता से कहा़- भीतरी और बाहरी की बहस छोड़नी होगी

पश्चिम बंगाल दौरे पर गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने पथराव कर दिया। इस घटना पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री को आग से नहीं खेलना चाहिए, यह बहस छोड़नी होगी कि कौन भीतरी और कौन बाहरी है। जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्यपाल ने यह भी कहा कि गुरुवार की घटना लोकतंत्र पर कलंक है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संविधान मानना चाहिए। वे अपनी जिम्मेदारियों से नहीं हट सकतीं। राज्य में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है। राज्य में लोकतांत्रिक व्यवस्था के हनन को लेकर मैंने केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी है।

गवर्नर ने ममता को माफी मांगने को कहा, डीजीपी व सीएस 14 दिसं. को गुह मंत्रालय तलब
राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि उम्मीद है कि ममता बनर्जी मेरी बात पर ध्यान देंगी। वे भटकेंगी तो मेरी जिम्मेदारी शुरू होगी। मुख्यमंत्री कोगुरुवार की घटना के लिए माफी मांगनी चाहिए। लोग कल बेलगाम तरीके से सड़क पर उतरे थे। बंगाल पुलिस सरकार की कठपुतली बन गई है। मैंने सभी आला अफसरों, डीजीपी और मुख्य सचिव से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हम बंगाल में शांति चाहते हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर 10 दिसंबर को पथराव उस वक्त हुआ, जब नड्डा कोलकाता से 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर शहर जा रहे थे। डायमंड हार्बर ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र है। प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोकने की कोशिश की। हमले में पार्टी महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी घायल हुए। गृह मंत्रालय ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी। पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को मिल गई है। गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी और मुख्य सचिव को 14 दिसंबर को तलब किया है।