बिहार के 7 करोड़ वोटरों व 9 करोड़ मोबाइल यूजर का डाटा हैक, 70 हजार में बिका

35 दिनों तक एजेंसियों की पड़ताल की और सैंपल डाटा हासिल किया

बिहार के 7 करोड़ वोटरों व 9 करोड़ मोबाइल यूजर का डाटा हैक, 70 हजार में बिका

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आपके मोबाइल पर अपने इलाके के उम्मीदवार का कॉल-मैसेज आया। इसलिए नहीं कि उसने इसे अपने स्तर पर हासिल किया, बल्कि इसे उस उम्मीदवार के लिए काम करने वाली एजेंसी ने खरीदा था। बिहार के सात करोड़ वोटर्स का डाटा बेचे जाने के कारण यह संभव हो रहा था। डाटा बेचने वाली इन एजेंसियों ने वोटर कार्ड नंबर के साथ मोबाइल नंबर तक हैक कर निकाला और बेचा। एक मीडिया के संवाददाता ने 35 दिन तक इन एजेंसियों को ट्रेस किया और सैंपल डाटा भी हासिल किया। यह डाटा सिर्फ 70 हजार रुपए में बेचा जा रहा था। ये एजेंसियां पटना, रांची और दिल्ली में बैठकर लोगों की पर्सनल जानकारी का सौदा करती रहीं।