बालाघाट में पदस्थ रेंजर पर ग्वालियर के मुरार थाने में दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज हुई है
एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मूल रूप से मुरार के तिकोनिया इलाके में रहने वाला 30 वर्षीय आकाश पुत्र अशोक राजपूत रेंजर के पद पर बालाघाट में पदस्थ है। 2014 में उसकी मुलाकात दतिया के इंदरगढ़ की रहने वाली 26 वर्षीय युवती से हुई थी। युवती अभी ग्वालियर में शब्दप्रताप आश्रम के पास रहती है। दोनों के बीच दोस्ती हुई और फोन पर बात होने लगी। 20 जनवरी 2015 को आकाश ने युवती को मिलने के बहाने अपने घर बुलाया। यहां उससे दुष्कर्म किया। युवती से उसने कहा कि वह उसे पसंद करता है और शादी करेगा। 2015 से 2022 के बीच उसने कई बार गलत काम किया। जुलाई 2022 में उसने शादी की बात करने के लिए युवती को घर बुलाया, इस दौरान भी दुष्कर्म किया। उसके बाद उसकी नौकरी लग गई और उसकी पोस्टिंग बालाघाट हो गई। इसके बाद उसने युवती से बात करना बंद कर दी। अप्रैल में जब युवती को पता लगा कि वह दूसरी युवती से शादी करने जा रहा है तो वह छह अप्रैल को उससे मिलने पहुंची तो फिर उसने शादी करने से इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। युवती ने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। शनिवार को पीड़िता मुरार थाने पहुंची। पुलिस ने आकाश राजपूत पर एफआइआर दर्ज की है। बाइट,,, राजेश दंडोतिया एडिशनल एसपी क्राइम