लद्दाख में एलएसी पर हालात ठीक नहीं, हमारे जवान हर चुनौती से निपटने को तैयार : आर्मी चीफ

लद्दाख में एलएसी पर हालात ठीक नहीं, हमारे जवान हर चुनौती से निपटने को तैयार : आर्मी चीफ

आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे लेह-लद्दाख के दौरे पर हैं। इस दौरे पर उन्होंने कहा है कि लद्दाख के लेह में 2-3 माह से सीमा को लेकर चीन से तनाव की स्थिति बनी हुई है, इसके बावजूद चीन के साथ सैन्य एवं राजनयिक स्तर पर बातचीत चल रही है। चीनी सेना ने छह दिन में दो बार लद्दाख के पैंगॉन्ग इलाके में घुसपैठ की कोशिश की थी और भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को खदेड़कर अपना दबदबा कायम रखा।
आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे आज भी लेह के दौरे पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि एलएसी पर हालात ठीक नहीं हैं और अपनी सीमा की सुरक्षा के लिए एहतियातन जवानों को तैनात किए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमारे जवान मुस्तैदी से खड़े हैं। जनरल नरवणे ने लेह में अफसरों से बात कर सैन्य तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हमारे सैन्य अफसर और जवान बेहतरी से काम काम कर रहे हैं और उनका मनोबल काफी उंचा है। वे सेना और देश का गौरव बढ़ाएंगे। तनाव के बीच उन्होंने यह भी कहा कि हम चाहते हैं कि एलएसी पर यथास्थिति कायम रहे और यह भी भरोसा करते हैं कि बातचीत से विवाद सुलझा लेंगे।