प्रेस्टीज कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव स्पंदन 26 से, कोरोना के चलते डिजीटली होगा आयोजन

प्रेस्टीज कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव स्पंदन 26 से, कोरोना के चलते डिजीटली होगा आयोजन

प्रेस्टीज कॉलेज में वार्षिक महोत्सव स्पंदन का आयोजन इस वर्ष 26 से 28 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। प्रेस्टीज ग्वालियर के डायरेक्टर डाॅं. एसएस भाकर ने बताया कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते स्पंदन महोत्सव को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, परंतु प्रतिभागियों की संख्या को देखते हुए निश्चित ही यह कहा जा सकता हैं कि उनके उत्साह में कोई कमी नही आई है। स्पंदन के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से 2543 स्टूडेंट्स ने अपना पंजीयन कराया है। इनमें ग्वालियर से बाहर के 1500 से अधिक स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे।
स्पंदन-2020 का शुभारंभ 26 नवंबर को ऑनलाइन उद्घाटन सत्र के आयोजन के साथ होगा। उद्घाटन सत्र सुबह नौ बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम अभय सिंह, सम्मानीय अतिथि के रूप में भिंड जिले के गोहद की सिविल जज रीना शर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में एस्सेल ग्रुप के कॉर्पोरेट फाइनेंस वाइस प्रेसीडेंट शुभम श्री मौजूद रहेंगे। इस आयोजन का मुख्य आर्कषण उन 12 प्रतियोगिताओं के शुभारंभ की घोषणा होगा, जो आगामी तीन दिनो में आयोजित होंगी। वहीं समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में वोल्टास बेको के डायरेक्टर एचआर कोलिन मेंडिस एवं सम्मानीय अतिथि के रूप में मर्सिडीज बेंज की सीनियर एचआर मैनेजर मिडका सहारिया मौजूद रहेंगे।

ये होंगी प्रतियोगिताएं

इन तीन दिनों में कुल 12 विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इसमें पहले दिन तर्क-वितर्क, प्रोग्राम हुनरबाज, टैलेंट हंट और डांस-डांस प्रतियोगिताएं होंगी। दूसरे दिन 27 नवंबर को बिजनेस क्विज, आईटी क्विज, म्यूजिक मेनिया और फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। तीसरे दिन 28 नवंबर को ओपन माइक, लाॅ क्विज़, तिकड़म और बिजनेस प्लान प्रतियोगिताएं होंगी। ‘‘स्पंदन-2020’’ की समन्वयक डाॅ. वाणी अग्रवाल ने बताया कि इस वार्षिक उत्सव में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभागियोें की कुल संख्या 2543 से अधिक पंजीकृत की जा चुकी है। जिसमें ग्वालियर से बाहर के 1500 प्रतिभागी, ग्वालियर संभाग के 643 प्रतिभागी एवं ग्वालियर शहर के 400 प्रतिभागी शामिल हैं। स्पंदन 2020 की सह-समन्वयक डाॅं. इंदिरा शर्मा ने बताया कि इस वर्ष कुल इनामी राशि के रूप 2,00,000/- रूपए के नगद पुरस्कार दिये जाएंगे। वहीं प्रत्येक प्रतिस्पर्धा में प्रथम पुरूस्कार के रूप में पांच हजार रुपए, द्वितीय पुरुस्कार के बतौर तीन हजार रुपए और तीसरे नंबर के विजेता को दो हजार रुपए मिलेंगे। इसके अतिरिक्त कई गिफ्ट वाउचर्स भी उपहार स्वरूप दिए जाएंगे। डाॅ. इंदिरा ने बताया कि सभी कार्यक्रमों में निष्पक्षता का ध्यान रखते हुये कुल 60 निर्णायक, संस्थान से बाहर के होंगे।