मध्य प्रदेश: इमरती देवी ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया

प्रदेश में सियासत फिर गरमा गई है, इस्तीफा सीएम शिवराज सिंह चौहान को सौंपा

मध्य प्रदेश: इमरती देवी ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया

मध्य प्रदेश में सियासत फिर गरमा गई है. इमरती देवी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा सीएम शिवराज सिंह चौहान को सौंपा है. इमरती देवी ने कहा कि सीएम को इस्तीफा दे दिया है वो स्वीकार करें या ना करें ये उनका अधिकार है. शिवराज सरकार में मंत्री और बीजेपी उम्‍मीदवार इमरती देवी अपने ही रिश्‍तेदार सुरेश राजे से उप चुनाव हार गई थीं. इमरती देवी डबरा व‍िधानसभा सीट से उप चुनाव लड़ रही थीं और यह मध्‍य प्रदेश के सबसे चर्चित सीट रही. इमरती को हराने वाले उनके ही समधी कांग्रेस के सुरेश राजे थे.  इमरती देवी, उन पूर्व विधायकों में से एक नेता हैं जिन्होंने कुछ महीने पहले कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया था. इमरती देवी को ज्योतिरादित्य सिंधिया का कट्टर समर्थक माना जाता है. ये वही इमरती देवी हैं, जिन्होंने इसी साल मार्च महीने में ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति अपनी वफादारी को जाहिर करते हुए कहा था कि श्सिंधिया कुएं में गिरे तो हम भी साथ गिरेंगे.