करहधाम मंदिर पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
पटिया वाले बाबा की मनाई जा रही है वर्षी, विशाल भंडारे में पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालु
मुरैना। मुरैैना के करहधाम मंदिर पर सिय पिय मिलन महोत्सव के तहत गुरुवार को अखंड भंडारा आयोजित किया गया। यहाँ रामरतन दास महाराज यानी पटिया वाले बाबा की 64वीं वर्षी मनाई जा रही है। पिछले एक सप्ताह से चल रहे इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। खास बात यह है कि यहां दिन-रात भजन संगीत चलता रहता है। पटिया वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध संत रामरतनदास महाराज के प्रति लोगों में काफी श्रद्धा है। आसपास के गांवों सहित काफी दूरदराज के क्षेत्रों से यहां लोग आते हैं। गुरुवार को यहाँ भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।