आरोपः सोशल वर्कर रेखा की हत्या में नामी पत्रकार बाला साहेब बोठे ने रची थी साजिश  

महाराष्ट्र के अहमदनगर में 30 नवंबर को हुई वारदात, रेखा के बेटे ने खींच ली थी फोटो पुलिस आरोपी पत्रकार की तलाश में जुटी

आरोपः सोशल वर्कर रेखा की हत्या में नामी पत्रकार बाला साहेब बोठे ने रची थी साजिश  

महाराष्ट्र के अहमदनगर की एनसीपी कार्यकर्ता और यशश्वीनी महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष रेखा जरे की हत्या में शहर के एक नामी पत्रकार बाला साहेब बोठे का नाम सामने आया है. यह खुलासा अहमदनगर पुलिस ने किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पत्रकार बाला साहेब बोठे फरार है उसकी तलाश की जा रही है. अहमदनगर एनसीपी कार्यकर्ता और यशश्वीनी महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष रेखा जरे की 30 नवंबर को हत्या कर दी गई थी. हत्या का मास्टरमाइंड होने का आरोप अहमदनगर के ही एक ऐसे पत्रकार पर लगा है जो रेखा जरे के अंतिम संस्कार में भी शामिल था. अहमदनगर के एसपी मनोज पाटिल ने अनुसार, 30 नवंबर को रेखा जरे की हत्या हुई थी, उसमे हमने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है . उसमे और एक नाम बाला साहेब बोठे का आ रहा हैख् जिसकी तलाश की जा रही हैं. बाला साहेब बोठे राज्य के एक बड़े अखबार का पत्रकार है और अहमदनगगर  जिले का बडा नाम भी . उसने कई किताबें भी लिखी हैं और हाल ही में हनी ट्रैप पर स्टोरी भी छापी थी और उसमें खुद के फंसाये जाने का अंदेशा भी जताया था. लेकिन अब कहानी कुछ और ही मोड़ ले चुकी है.