पटना में इंडिगो मैनेजर की हत्या, अपार्टमेंट के गार्ड की पत्नी रोते हुए बोली- हमें लगा पटाखा छूट रहा है

पटना में इंडिगो मैनेजर की हत्या, अपार्टमेंट के गार्ड की पत्नी रोते हुए बोली- हमें लगा पटाखा छूट रहा है

बिहार में पटना के पुनाईचक के कुसुम विलास अपार्टमेंट में इंडिगो मैनेजर की हत्या के बाद सबसे पहले पहुंची गार्ड की पत्नी रेणु देवी का कहना है कि सर की आवाज सुने थे, उसके बाद ऊपर सबको बुलाने गए, सबको, मैडम लोग को। घटना के बाद किसी को नहीं देखा। आवाज हुई, उस समय हम लोग घर में ही बैठे हुए थे, हम लोगों को लगा कि पटाखा छूट रहा है, बाकी हम लोग कुछ नहीं देखे। उनके घर में कौन-कौन रहता है, यह भी मुझे नहीं मालूम, मैं कभी उनके घर में गई ही नहीं। हां, उन्हें रोज यहां से आते-जाते देखती थी, यहीं से होकर तो जाते थे। वे बहुत अच्छे आदमी थे, इसलिए रो रहे हैं। वे सबका भला करते थे। हम लोग 5 साल से यहां रह रहे हैं, उनको तभी से जानते हैं। इस इलाके में पुलिस आती-जाती है कि नहीं, यह भी मुझे नहीं पता। इधर पुलिस को कभी देखे ही नहीं। अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 303 में रहने वाले इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन हेड रुपेश सिंह की गत दिवस मंगलवार की शाम को हत्या कर दी गई। अपार्टमेंट के गेट के पास पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें 6 गोलियां मारीं। उन्हें पारस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। हत्या का यह मामला हाई प्रोफाइल बनता जा रहा है। पुनाईचक के जिस इलाके में यह वारदात हुई वहां पर अमूमन शाम में भीड़भाड़ रहती है, लेकिन घटना का कोई चश्मदीद सामने नहीं आया है। अपार्टमेंट का गार्ड भी शायद उस वक्त वहां नहीं था, हां उसकी पत्नी रेणु देवी अपने कमरे में थी। गोलियां चलने के बाद उसने जो कुछ देखा, सुना और किया उसे रोते हुए बताया।