हिंदू- मुस्लिम विवाद यूनाइटेड किंगडम पहुंचा, मंदिरों पर हमले बढ़े, ब्रिटेन चुप

हिंदू- मुस्लिम विवाद यूनाइटेड किंगडम पहुंचा, मंदिरों पर हमले बढ़े, ब्रिटेन चुप
28 अगस्त को एशिया कप मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। जब भारतीय समुदाय इसका जश्न मना रहा था तब पाकिस्तानी मुस्लिमों की भीड़ ने इन पर हमला बोला था। लीसेस्टर में यह बवाल हुआ था। एक हफ्ते बाद 4 सितंबर से हिंदुओं पर सिलसिलेवार हमले होने लगे। पाकिस्तानियों ने हिंदुओं के प्रतीकों को भी निशाना बनाया है। इसके उलट मीडिया में हिंदुओं को आक्रामक दिखाने की कोशिश की जा रही है।

20 सितंबर 22। हिंदू- मुस्लिम विवाद अब ब्रिटेन तक पहुंच गया है। ताजा हिंसा की जड़ें भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप मैच से जुड़ी हैं। तब से पूर्वी (Tension between the two communities in Leicester, UK)ब्रिटेन के लीसेस्टर में दोनों समुदायों में तनाव है। यहां तक एक धर्मस्थल में तोड़फोड़ और(insult of hindu religion symbols) हिंदू धर्म प्रतीकों का अपमान करने की बात भी सामने आई है। यह सिलसिला काफी समय से जारी है। इस सारी पिक्चर में जो बात खलने वाली है, वह है ब्रिटेन की चुप्पी।

28 अगस्त को एशिया कप मैच में भारत से पाकिस्तान हार गया था। इसी के बाद से हिंसा और तनाव की घटनाएं सामने आ रही हैं। छह सितंबर को शहर में पाकिस्तानी मुसलमानों ने हिंदुओं को निशाना बनाया था। तब से यह सिलसिला जारी है। यह और बात है कि भारत के खिलाफ इतना बवाल होने के बावजूद ब्रिटेन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। जो वीडियो वायरल हुए हैं उनमें देखा जा सकता है कि हंगामा पुलिस की मौजूदगी में हो रहा है। हालांकि, इन्हें रोकने के लिए वह कुछ खास नहीं कर रही है। लीसेस्टर में भारतीय समुदाय के खिलाफ अभद्रता की भारत ने कड़ी निंदा की है।

यूनाइटेड किंगडम के लीसेस्टर में भारतीय समुदाय के खिलाफ की गई हिंसा और हिंदू धर्म के प्रतीकों की तोड़फोड़ की भारत ने निंदा की है। भारतीय उच्चायोग ने निंदा करते हुए कहा है कि ब्रिटेन के उच्चाधिकारियों के साथ इस मामले को उठाया गया है और इन हमलों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया है। भारतीय समुदाय के खिलाफ किसी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसे उचित फोरम पर उठाया जाएगा।