रुलाकर चला गया सबको हंसाने वाला राजू, दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस

रुलाकर चला गया सबको हंसाने वाला राजू, दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस
राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर सामने आई है। दिल्ली एम्स में उनका बीते 41 दिनों से इलाज चल रहा था, आज उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।

21 सितंबर 22।  राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर(raju srivastava death news) सामने आई है। दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS)में उनका बीते(Was undergoing treatment for 41 days) 41 दिनों से इलाज चल रहा था, आज उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। बीते 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते समय वे अचानक बेहोश होकर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली एम्स में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर्स ने बताया गया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। इसके बाद से राजू श्रीवास्तव लगातार जिंदगी और मौत की जंग लड़ते रहे।

ब्रेन तक नहीं पहुंच पा रही थी ऑक्सीजन

राजू निधन से पहले तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। हालांकि, उनके परिजनों की ओर से लगातार बताया जा रहा था कि उनकी हाल स्थिर है। इस बीच उन्हें कई बार वेंटिलेटर हटाने पर भी विचार किया गया। इस बीच उन्हें बार-बार बुखार आने की बात भी सामने आती रही। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के ब्रेन तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पा रही थी।