WHO की चेतावनीः सर्दियों में बढ़ सकता है कोरोना का कहर
डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस को लेकर चेतावनी दी है कि ठंड के मौसम में कोरोना के मामले में बढ़ोत्तरी हो सकती है। डब्ल्यूएचओ के रीजनल डायरेक्टर हंस क्लग ने कहा है कि ठंड बढ़ते ही सम्पूर्ण विश्व में कोरोना वायरस का कहर बढ़ सकता है। चिकित्सीय विशेषज्ञों ने ठंड आने से पूर्व लोगों को सलाह दी है कि सतर्क रहने की तैयारी कर लें।
बुजुर्गोंं से युवाओं में फैल सकता है संक्रमण
रीजनल डायरेक्टर हंस क्लग का कहना है कि ठंड के मौसम में युवा आबादी बुजुर्गों के साथ ज्यादा समय गुजारेगी, जिससे कोरोना वायरस के कहर से खतरा बढ़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कारोना को लेकर हम कोई भविष्यवाणी नहीं करना चाहते, परंतु निश्चित तौर पर यह एक समय ऐसा होगा, जब अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है और डेथ रेट बढ़ सकता है।
क्लग ने कहा कि यूरोपीय क्षेत्र के 55 में से 32 राज्यों और क्षेत्रों में 14 दिनों की घटना दर में 10 फीसदी से अधिक वृद्धि देखी गई है। हेल्थ अथॉरिटीज ने फरवरी की तुलना में अब माकूल तैयारी की है और स्थिति को बेहतर बनाने में जुटी है। फरवरी माह में कोरोना के मामलों में तेजी आई थी और डेथ रेट बढ़ रहा था।