पाकिस्तान में 15 सितंबर से स्कूल-कॉलेज खोलने की तैयारी, भारत में परीक्षाएं स्थगित करने की मांग

पाकिस्तान में 15 सितंबर से स्कूल-कॉलेज खोलने की तैयारी, भारत में परीक्षाएं स्थगित करने की मांग

पाकिस्तान में 15 सितंबर तक सभी स्कूल-कॉलेज सहित समस्त शैक्षणिक संस्थान खोलने की तैयारी की जा रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसकी घोषणा बीते शुक्रवार को ही कर दी थी। पाकिस्तान का दावा है कि उनके यहां कोरोना वायरस का संक्रमण का खतरा कम हुआ है और मामले तेजी से घटे हैं। पाकिस्तान की अथॉरिटी ने दावे किए हैं कि उनके यहां कोरोना संक्रमण के मामले में बेहतर काम हुआ है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की कोरोना संक्रमण के मामले में गंभीर लापरवाही बरतने पर आलोचना भी हुई है। पाकिस्तान के मुकाबले वहीं भारत में मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाएं टालने की गुहार हजारों छात्र सोशल मीडिया पर लगा रहे हैं। ताजा मामला नीट-जेईई का है।  भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के रोज़ाना 75 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं और स्थिति चिंताजनक बनी हुई। भारत में अनलॉक-4 में भी स्कूल-कॉलेल, जिम और सिनेमाघर खोलने पर फ़ैसला कोरोना के खतरे को देखते हुए नहीं लिया गया है।