नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्डः वर्चुअल सेरेमनी में पहली बार 5 प्लेयर्स को मिला खेल रत्न, ग्वालियर के स्वीमर सतेंद्र सिंह बने तेनजिंग नोर्गे अवॉर्ड पाने वाले देश के पहले दिव्यांग खिलाड़ी

नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्डः वर्चुअल सेरेमनी में पहली बार 5 प्लेयर्स को मिला खेल रत्न,  ग्वालियर के स्वीमर सतेंद्र सिंह बने तेनजिंग नोर्गे अवॉर्ड पाने वाले देश के पहले दिव्यांग खिलाड़ी

नेशनल स्पोर्ट्स-डे के मौके पर ग्वालियर के पैरा स्वीमर सतेंद्र सिंह लोहिया के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। सतेंद्र सिंह देश के पहले ऐसे दिव्यांग स्वीमर हैं, जिन्हें तेनजिंग नोर्गे अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। सतेंद्र ने 24 जून 2018 को इंग्लिश चैनल स्वीमिंग में पैरा-स्वीमिंग रिले टीम के माध्यम से कीर्तिमान स्थापित किया और 18 अगस्त 2019 को कैटलीना इंग्लिश चैनल पार कर इतिहास रचा। राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में श्री सतेन्द्र ने मध्यप्रदेश के लिये 12 रजत एवं 8 कांस्य पदक हासिल किए हैं। ग्वालियर जिले के गांव गाता के रहने वाले सतेंद्र सिंह के पिता गयाराम लोहिया मुथूट फाइनेंस में सिक्योरिटी गार्ड हैं। सतेंद्र सिंह इंदौर में वाणिज्यिक कर विभाग में कार्यरत हैं। 

कोरोना संक्रमण के कारण नेशनल स्पोर्ट्स-डे के मौके पर खेल पुरस्कार सेरेमनी राष्ट्रपति भवन में न होकर वर्चुअल तरीके से संपन्न हुई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सात कैटेगरी में 74 खिलाड़ियों और कोच को पुरस्कार दिया। इसमें क्रिकेटर रोहित शर्मा, रेसलर विनेश फोगाट, टेबल टेनिस प्लेयर मनिका बत्रा, पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मरिप्पन थंगावेलु और महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को खेल रत्न से सम्मानित किया गया। आईपीएल के लिए यूएई में होने के कारण रोहित शर्मा और कोरोना पॉजीटिव होने के कारण विनेश फोगाट इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। विनेश की एक दिन पहले ही कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।

महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल पीपीई किट पहनकर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बेंगलुरु सेंटर में अवॉर्ड लेने पहुंचीं।

सम्मान समारोह आपकी सफलता का उत्सव: राष्ट्रपति
इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सबने यह सिद्ध किया है कि इच्छा, लगन और मेहनत के बल पर सभी बाधाओं को दूर किया जा सकता है। यही खेल-कूद की सबसे बड़ी विशेषता है, यही अच्छे खिलाड़ी का आदर्श है। आज का यह पुरस्कार समारोह, कड़ी मेहनत और समर्पण से प्राप्त की गई आप सबकी सफलता का उत्सव है। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि खिलाड़ी हमारी राष्ट्रीय संपत्ति है। मैं सभी नागरिकों से ये अनुरोध करता हूं कि सभी खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करें।

सेरेमनी से एक दिन पहले कोच का निधन
79 साल के एथलेटिक्स कोच पुरुषोत्तम राय को भी लाइफटाइम कैटेगरी में द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिला। उनकी एक दिन पहले ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। उन्होंने शुक्रवार शाम को नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड की ड्रेस रिहर्सल में हिस्सा लिया था। इसके बाद ही उनकी तबियत बिगड़ी और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

इन्हें मिला द्रोणाचार्य अवॉर्ड (लाइफ टाइम कैटेगरी)
धर्मेंद्र तिवारी (आर्चरी), पुरुषोत्तम राय (एथलेटिक्स), शिव सिंह (बॉक्सिंग), कृष्ण कुमार हूडा (कबड्डी), नरेश कुमार (टेनिस), रमेश पठानिया (हॉकी), विजय भालचंद्र मुनिश्वर (पैरा पावर लिफ्टिंग), ओम प्रकाश दहिया (रेसलिंग)। इसके अलावा योगेश मालवीय (मलखंब), जसपाल राणा (शूटिंग), कुलदीप कुमार हांडू (वुशू) और गौरव खन्ना (पैरा बैडमिंटन) को रेगुलर कैटेगरी में अवॉर्ड मिला।

इन खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड
इशांत शर्मा (क्रिकेट) अतनु दास (आर्चरी), दुती चंद (एथलेटिक्स), सात्विक सांईराज (बैडमिंटन), चिराग शेट्टी (बैडमिंटन), विशेष (बास्केटबॉल), सूबेदार मानिक कौशक (बॉक्सिंग), लवलीना (बॉक्सिंग), दीप्ति शर्मा (महिला क्रिकेट), सावंत अजय (इक्विस्ट्रियन), संदेश झिंगन (फुटबॉल), अदिति अशोक (गोल्फ), आकाशदीप सिंह (हॉकी), दीपिका (हॉकी), दीपक (कबड्डी), सारिका सुधाकर (खो-खो), दत्तू बबन (रोइंग), मनु भाकर (शूटिंग), सौरभ चौधरी (शूटिंग), मधुरिका सुहास (टेबल टेनिस), दिविज सरन (टेनिस), शिवा केशवन (विंटर स्पोर्ट्स), दिव्या काकरन (रेसलिंग), राहुल अवारे (रेसलिंग), सुयश नारायण जाधव (पैरा स्वीमिंग), संदीप (पैरा एथलेटिक्स), मनीष नरवाल (पैरा शूटिंग)।