तालिबान ने पाक सैनिक का सिर काट डाला, पेड़ पर लटकाया फौजी का शव व लिखा- जनाजे में शामिल न हों लोग
पाकिस्तान फौज या सरकार की तरफ से इस बारे में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है
पेशावर से मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार और सोशल मीडिया पर वायरल खबर है कि तालिबान ने एक पाक सैनिक का सिर काट डाला। फौजी का शव पड़ पर लटका दिया और चिट्ठी में लिखा कि लोग जनाजे में शामिल न हों। पाकिस्तान सरकार और टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) के बीच सीजफायर खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीटीपी ने अफगानिस्तान की बॉर्डर से सटे खैबर पख्तूख्वा में एक पाकिस्तानी सैनिक का कत्ल किया। इसके बाद उसका शव पेड़ पर लटका दिया। डेड बॉडी के साथ एक धमकी भरी चिट्ठी भी लगाई। इसमें स्थानीय लोगों से कहा गया था कि कोई भी मरने वाले के जनाजे में शिरकत न करे, वरना अंजाम बुरा होगा। मारे गए पाकिस्तानी फौजी का नाम रहमान जमान बताया गया है। अफगानिस्तान के जर्नलिस्ट सुहैब जुबेरी ने सोशल मीडिया पर तालिबान क्रूरता की जानकारी दी है। कुछ और लोगों ने भी इस बारे में सोशल मीडिया पर ही जानकारी दी है। हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान फौज या सरकार की तरफ से इस बारे में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है। फौजी रहमान का सिर काटने की घटना बन्नू जिले के जानी खेल इलाके में हुई।