गृहमंत्री के गृह नगर में कोतवाल ने बेगुनाह को जेल भेजा

आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी ने पूरे मामले का खुलासा किया 

गृहमंत्री के गृह नगर में कोतवाल ने बेगुनाह को जेल भेजा

ग्वालियर। दतिया जिला मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का गृह जिला हैं। यही के एक कोतवाल ने कानून की धज्जियां उड़ाई हैं। एक बेगुनाह को अवैध हथियार रखकर आर्म्स एक्ट लगाकर जेल भेज दिया। पूरे मामले का आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी ने खुलासा किया है और दतिया जिले में पदस्थ निरीक्षक रत्नेश यादव पर अवैध हथियार तस्करी के आरोप लगाए हैं। आरटीआई एक्टविस्ट चतुर्वेदी ने बताया कि गत दिवस कंम्पू व माधवगंज थाना क्षेत्र में हुई रत्नेश यादव के साथ मोबाईल लूट व छीनाझपटी के बाद आरोपी शुभम भार्गव को अपने साथ दतिया ले जाकर उस पर अवैध हथियार रखने का झूठा मामला बनाकर जेल भेज दिया है। चतुर्वेदी ने यह भी आरोप लगाया हैं कि कंम्पू पुलिस ने अपने रोजनामचे में उक्त लूट की घटना की जानकारी दर्ज की हैं। उसके बाद भी रत्नेश यादव आरोपी शुभम भार्गव का अपहरण कर दतिया ले गए थे। रत्नेश यादव पर पहले भी अवैध हथियार तस्करी के आरोप लगे हैं, परंतु राजनीतिक संरक्षण के कारण वह बचते रहे हैं। उन्होंने रत्नेश यादव् पर एफआईआर करने का निवेदन किया है।

प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने दतिया कोतवाली प्रभारी रत्नेश यादव को किया निलंबित 
दतिया कोतवाली में पदस्थ थाना प्रभारी रत्नेश यादव के साथ कंपू व माधवगंज थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की घटना के बाद सवालों के घेरे में हैं। सोमवार को दतिया कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने निलंबित कर दिया है। उन्हें बगैर सूचना के मुख्यालय छोड़ने के कारण निलंबित किया गया है।