राम मंदिर निर्माण के लिए यूपी के रायबरेली जिले के पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने एक करोड़ ग्यारह लाख रुपए दिया
राम मंदिर निर्माण के लिए दो दिनों में 100 करोड़ रुपए दान मिलने की खबर आई. श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मीडिया को दी गई जानकारी में कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि इतनी बड़ी राशि दो दिनों में इकट्ठा कर ली गई है. इस राशि में सबसे बड़ा योगदान उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह का रहा है. उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय को 1,11,11,111 रुपए का चैक दिया. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चले आंदोलन में विश्व हिंदू परिषद सबसे आगे रही है.