निराशा : अब पाक छोड़ देंगी मशहूर टिकटाक स्टार जन्नत मिर्जा

देेश में टिकटाक बैन होने के कई दिन बाद लिया फैसला  यह भी बोलीं- यहां के लोगों की मेंटालिटी अच्छी नहीं

निराशा : अब पाक छोड़ देंगी मशहूर टिकटाक स्टार जन्नत मिर्जा

पिछले 9 अक्टूबर को पाकिस्तान, भारत और अमेरिका सहित उन देशों की कतार में शामिल हो गया, जहां चीनी एप टिक-टॉक बैन हैं, क्योंकि पाकिस्तान को चीन का बेस्ट फ्रेंड माना जाता है. पाकिस्तान में टिकटाक बैन होने के कई दिन बाद पड़ोसी देश की महशूर टिकटाक स्टार जन्नत मिर्जा ने पाकिस्तान छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी द न्यूज इंटरनेशनल ने दी है। जन्नत मिर्जा पाकिस्तान में टिकटाक स्टार के रूप में बहुत मशहूर हैं। टिकटाक पर उनके 10 मिलियन फॉलोअर्स थे. पाकिस्तान में टिकटाक बैन होने के बाद जन्नत मिर्जा और उनके फैंस बहुत निराश हैं। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार जब एक फैन ने पूछा कि जन्नत तुम और अलीसबा इस टेक्स्ट का जवाब क्यों नहीं दे रहे। तुम जापान क्यों शिफ्ट हो रहे हो? इसके जवाब में पाकिस्तान की टिकटॉक सनसनी ने जवाब दिया, क्योंकि पाकिस्तान बहुत प्यारा और अच्छा है लेकिन पाकिस्तान के लोगों की मेंटालिटी अच्छी नहीं है।

अनैतिक’ सामग्री को लेकर लगाया प्रतिबंध
पाकिस्तान को चीन का बेस्ट फ्रेंड माना जाता है, इसलिए किसी को उससे ऐसी उम्मीद नहीं थी। पाकिस्तान के दूरसंचार नियामक पीटीए ने लोकप्रिय चीनी शॉर्ट वीडियो एप टिक-टॉक पर बैन लगाने के बाद कहा कि उसने यह प्रतिबंध ‘अनैतिक’ सामग्री को लेकर मिली विभिन्न शिकायतों के चलते लगाया गया है।