साथ रहने के लिए 'आज़ाद' हुईं नसरीन और फ़ातिमा, लेकिन डर बरकरार

नसरीन ने कहा, "असल में यह बेहद मुश्किल था। यह सब भावनात्मक तौर पर तोड़ देने वाला था। मैं बेसुध सी थी। मुझे एलजीबीटी कम्युनिटी में बहुत सारे लोगों का साथ मिला। सबने मेरी काफी मदद की और समर्थन किया। उनकी मदद से और हाईकोर्ट के आदेश की बदौलत अब हम खुश और आज़ाद हैं।"

साथ रहने के लिए 'आज़ाद' हुईं नसरीन और फ़ातिमा, लेकिन डर बरकरार
केरल हाई कोर्ट ने ये फ़ैसला दिया था कि नसरीन और 23 वर्षीया फ़ातिमा साथ एक साथ रहने के लिए आज़ाद हैं।

2 जून 22।केरल हाई कोर्ट के आदेश के बाद साथ रहने के लिए 'आज़ाद' हुए लेस्बियन जोड़े का कहना है कि उन्हें अब भी अपने घरवालों का डर सता रहा है।

बाइस साल की अदीला नसरीन ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टनर फ़ातिमा नूरा को उनके घरवालों ने बंधक बना लिया है। आदिला की ओर से दायर हेबियस कॉर्पस पर सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने ये आदेश जारी किया।

केरल हाई कोर्ट ने ये फ़ैसला दिया था कि नसरीन और 23 वर्षीया फ़ातिमा साथ एक साथ रहने के लिए आज़ाद हैं।

नसरीन और फ़ातिमा ने कहा कि वे अदालत के फ़ैसले को लेकर 'उत्साहित' थे लेकिन वे अभी भी 'पूरी तरह से आज़ाद' नहीं हैं।

इस जोड़े का कहना है कि कई लोगों ने उनका साथ दिया

नसरीन ने कहा, "असल में यह बेहद मुश्किल था। यह सब भावनात्मक तौर पर तोड़ देने वाला था। मैं बेसुध सी थी। मुझे एलजीबीटी कम्युनिटी में बहुत सारे लोगों का साथ मिला। सबने मेरी काफी मदद की और समर्थन किया। उनकी मदद से और हाईकोर्ट के आदेश की बदौलत अब हम खुश और आज़ाद हैं।"

"लेकिन असल में हम पूरी तरह आज़ाद नहीं हैं। क्योंकि हमारा परिवार अब भी हमें धमका रहा है, ख़ासकर फ़ातिमा का परिवार। दरअसल उन्होंने हाई कोर्ट में सहमति जताई थी। लेकिन जब हम साथ रहने लगे तो वो हमें बुलाने लगे और इमोशनली ब्लैकमेल करने लगे। यह बहुत बुरा था।"

"लंबे तनाव के बाद हमने एक बार फिर साथ में सफ़र शुरू किया है। मेरे परिवार ने मुझसे कोई बात नहीं की। उन्होंने कहा कि वो मुझसे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते। उन्होंने मुझे अस्वीकार कर दिया। मुझे नहीं पता कि वो बाद में बात करेंगे या नहीं। अभी हम लोगों की नौकरी चेन्नई में है। इसलिए हम फिलहाल वहां जाएंगे।"

नसरीन और फ़ातिमा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उनकी सऊदी अरब में पढ़ाई करते समय हुई थी और वहीं पर वे दोनों एकदूसरे के क़रीब आ गई थीं। वे पिछले कई सालों से साथ रह रही थीं लेकिन पिछले महीने ही दोनों ने अपने घरवालों को इस रिश्ते के बारे में बताया।

उन्होंने कहा, "मैं कोर्ट के आदेश से बहुत खुश हूं। मैं अब हल्का महसूस कर रही हूं। वो (परिवार के लोग) सपोर्ट कर रहे थे। मुझे नहीं पता कि ये झूठा दिखावा था या नहीं। लेकिन मेरी मां ने कहा कि वो हमारी रिलेशनशिप को सपोर्ट करेगी, हमारी आर्थिक मदद करेगी। लेकिन हमें सुनना चाहिए कि वो क्या कहती हैं, जैसे उन्होंने हमें वापस सऊदी जाने और वहीं बसने के लिए कहा। लेकिन हम ऐसा नहीं करना चाहते।"