दिव्यांग सहायता के अंतर्गत दी ब्रेल लिपि की पुस्तकें, सीखी साइन लैंग्वेज

भारत विकास परिषद् विवेकानंद शाखा ने किया कार्यक्रम

दिव्यांग सहायता के अंतर्गत दी ब्रेल लिपि की पुस्तकें, सीखी साइन लैंग्वेज

ग्वालियर। भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा ने दिव्यांग सहायता के अंतर्गत 40-45 बच्चे जो दिव्य दृष्टि दिव्यांग ट्रेनिंग सेंटर में शिक्षा प्राप्त करते हैं जिनमें  कुछ मूकबधिर और कुछ दृष्टिहीन हैं और सभी निर्धन पारिवारिक पृष्ठभूमि से संबंधित हैं को शिक्षा हेतु विभिन्न विषयों की ब्रेल लिपि की पुस्तकें प्रदान की गई। इससे संबंधित एक गतिविधि का आयोजन रविवार को सुबह  किया गया । दिव्य दृष्टि के संचालक अंकुश गुप्ता ने  दिव्यांग ट्रेनिंग सेंटर एवं उसमें शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों और उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी । कार्यक्रम में विद्यालय की शिष्या द्वारा जो स्वयं मूकबधिर है, अपने शिक्षक के मार्गदर्शन में साइन लैंग्वेज का सेशन लिया,जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ प्रकाश लोहिया वरिष्ठ संरक्षक दिव्य दृष्टि एजुकेशन उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि  संजय धवन प्रांतीय संस्कार प्रमुख रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर के चोपड़ा क्षेत्रीय सेवा प्रमुख ने की। शाखा की ओर से मेघना सिंघल अध्यक्ष, जेसी गोयल सचिव, विनती राजपूत संयोजक, नीरव सिंघल, सतीश जैन, अंकुर गोयल, गुंजन सिंघल, रिचा गुप्ता उपस्थित रहे। शाखा अध्यक्ष मेघना सिंघल ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के बीच जाकर सेवा कार्य करने का उद्देश्य समाज कल्याण के साथ सदस्यों व अतिथियों को इन स्थानों के विषय में जानकारी देना है जिससे दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के प्रति सभी के भाव जागृत हो सकें।  कार्यक्रम का संचालन विनती राजपूत ने और आभार गुंजन सिंघल ने व्यक्त किया।