भाजपा नेता प्रभात झा कोरोना पॉजीटिव
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। भाजपा के महासदस्यता अभियान के चलते वे पिछले एक हफ्ते से ग्वालियर में थे। तबियत खराब होने पर उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपने कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी दी है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है-मैं पार्टी के कार्य से पिछले 7-8 दिनों से ग्वालियर में था। अस्वस्थता महसूस होने एवं डॉक्टरों की सलाह पर मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया। टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इस दौरान जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपना टेस्ट करवा लें।